Hi Friends, आज हम Blog में Template लगाना या Change करना सीखेंगे, आपने हमारी पिछली दो पोस्टों में सीखा था कि Free में Website और Blog कैसे बनाते हैं और Website या Blog में Posts कैसे लिखते हैं । अगर अभी तक आपने हमारी इन दोनों Posts को पढ़ा नहीं है तो कृप्या करके पहले आप इन दोनों Posts को पढ़ लो ताकि आप अपनी Website या Blog बनाना सीख सकें ।
दोस्तों, हम एक Website को अच्छी तरह Design करना सीखेंगे लेकिन Step By Step. इसलिए मैं इन दोनों Posts के Link नीचे दे रहा हूँ ताकि आप इन्हें पढ़ सके :-
दोस्तों, हम एक Website को अच्छी तरह Design करना सीखेंगे लेकिन Step By Step. इसलिए मैं इन दोनों Posts के Link नीचे दे रहा हूँ ताकि आप इन्हें पढ़ सके :-
Template या Theme है क्या?
Template आपकी Website का Look Attractive बनाने में मदद करता है। Template एक तरह से Website को Design करना ही कह सकते हैं ।
Template क्यों जरूरी है?
Template हमारी Website को एक अच्छा बढ़िया Look देता है मतलब कि एक अच्छे Template से हमारी Website Professional नजर आती है। जो भी Visitor हमारी इस Website पर आएंगे, उनको Look अच्छा लगेगा तो वे हमारे Permanent Visitor भी बन सकते हैं।
दोस्तों, मानते हैं कि Website पर Visitor लाने में Content ही गुरु है लेकिन Template या Theme भी कम नहीं है Visitor को लाने में । Template क्यों जरूरी है का उत्तर ही यही है कि Website पर Traffic बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका होती है ।
Template हमें कहाँ मिलेंगे?
Template हमें कई Website से मिल जाते हैं । लेकिन मैं आपको बता दूँ कि कुछ Template बिलकुल Free होते हैं तो कुछ Paid होते हैं। मैं आपको यहाँ कुछ Websites के Link दूंगा जो आपको Free और Paid दोनों तरह के Template आपको देते हैं। आप देखेंगे कि एक ही तरह का Template Free भी है और Paid भी । आप सोचेंगे कि मैं Paid Template क्यों लूँ जब मुझे Free Template मिल रहा है । लेकिन दोस्तों, Free और Paid दोनों में बहुत अंतर होता है। Paid को आप अपनी मर्जी अनुसार बदल सकते हो मतलब कि Template में बदलाव करना चाहते हैं तो आप उसमें Change कर सकते हैं ।
दूसरा अंतर यह है कि आपको Free वाले Template में उनकी Website का Link आपकी Website के Footer में मिलेगा । जैसे अब आपको उनकी Website का Link मेरी Website के Footer में नजर आ रहा होगा, हो सकता है मैं भविष्य में इसको हटा दूँ। Paid Template में आपको Footer में उनका Link नजर नहीं आता। आप खुद भी इन Websites पर Visit करके Free और Paid में अंतर जान सकते हैं ।
Download Free Blogger Template in Hindi?
दोस्तों आप Google में Search करके भी Free Latest Template Download कर सकते हैं। अगर आपको वहाँ से कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप यहाँ नीचे कुछ दी गई Websites से भी Template को Download कर सकते हो ।
अगर आप Blogging में नए हैं तो Free वाला Template ही चुनें, बाद में आप Paid ले सकते हैं जब आपको Blogging की पूरी Knowledge हो जाएगी।
अच्छे Template को कैसे चुनें?
दोस्तों, जब हम नए-नए Templates को इन websites पर जाकर देख रहे थे तो वहाँ आपने इनका Demo भी check किया होगा। इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि आपकी Websites का Look कैसे नजर आएगा। लेकिन दोस्तों, आपने Website Look के अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखना है जैसे
- SEO Friendly
- Ads Ready
- Fast Loading of page
- Footer
- Slider etc.
नए Template को कैसे Upload करें और पुराने Template का Backup कैसे लेना है?
दोस्तों, यहाँ हम नया Template तो Upload तो करना सीखेंगे ही साथ में पुराने वाले Template का BackUp भी लेना सीख जाएंगे। BackUp से मतलब इसलिए है यदि आपको नए Template का Design अच्छा नहीं लगता तो आपने BackUp लिया हुआ Template जहां Restore किया था, उसको दोबारा Change कर लेंगे ।
Upload Template Step By Step in Hindi:
- हम मान लेते हैं कि आपने ऊपर दी गई Websites या Google Search से कोई Template Down कर लिया है ।
- आपने जो Template Download किया है, अगर वह ZIP File के रूप में है तो हमने उस File को Extract करना है और उसमें से हमें सिर्फ XML File से मतलब है।
- अगर आपके पास ZIP File को Extract करने का कोई सॉफ्टवेर नहीं है तो आप Online भी Extract कर सकते हैं । आपने सिर्फ Google में लिखना है Zip File Extract Online । जो भी Websites आपको नजर आए, उनकी Instructions के According File को Upload कर दीजिए और फिर आप वहाँ से XML File को Download कर लीजिए ।
- अब अगर आपके पास XML File है तो इसको Upload करने के लिए तैयार हो जाईए। आपने Blogger में Login करना है ।
- उसके बाद अगर आपने कई Blog बना रखे हैं तो पहले वो Blog Open कीजिए जिसमें आप Design Change करना चाहते हैं ।
- अब आपको यहाँ Theme Option नजर आ रहा है उस पर Click करना है। पहले यहाँ Template लिखा हुआ होता था । हो सकता है Future में इसका नाम कुछ और बदल जाए । क्योंकि नए नए तरीके आते रहते हैं और नए नए नाम Technology को दिए जाते हैं ।
- अब जो Screen आपके सामने आई है उसमें Right Hand Side में Upper Part में आपको BackUp/Restore लिखा हुआ मिलेगा । अब आपने इस पर Click कर देना है।
- अब आपके सामने BackUp और Upload के लिए एक Screen नजर आ जाएगी । अब आपने ध्यान रखना है, XML File को Upload करने से पहले हमने इस पहले वाली Theme/Template को यहाँ से Download करना है ताकि अगर नई Theme अगर पसंद न आए तो हम पुराने वाली Theme को दोबारा Upload कर सकें।
- पुराने Template का BakcUp लेने के बाद, हमने Choose File करके New Template वाली XML File को Upload कर देना है ।
- अब आपकी Blog या Websites को Look Change हो गया है आप View Blog पर Click करके इसे Check कर सकते हैं।