Saturday, 20 October 2018

क्या आप इन Whatsapp Tricks के बारे में जानते हैं ?


Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा Messaging App है . इसमें समय समय पर नए अपडेट  नए फीचर के साथ आते रहते हैं . आइए हम आपको यहाँ कुछ फीचर से आपको परिचित करवाते हैं :
किसी भी Text को आप Bold(मोटा), Italic (तिरछा) और Strikethrough (बीच में से अक्षर को काटना) कर सकते हैं .
अक्षर को मोटा करने के लिए - जिस भी मैसेज को हम मोटे अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में * का चिन्ह लगाए .
जैसे -  *How To Make Folder Wihout नाम*  ऐसा लिखने से सभी अक्षर मोटे हो जायेगे जो स्टार(asterisk ) के बीच में आते हैं .
अक्षर को तिरछा  करने के लिए - जिस भी मैसेज को हम तिरछे अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में _  का चिन्ह लगाए .
जैसे -  _How To Make Folder Wihout Name _  ऐसा लिखने से सभी अक्षर तिरछे हो जायेगे जो (underscore ) के बीच में आते हैं .
अक्षर को काटने के लिए - जिस भी मैसेज को हम बीच में से काटकर अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में  ~ का चिन्ह लगाए .
जैसे -  ~How To Make Folder Wihout Name ~  ऐसा लिखने से सभी अक्षर मोटे हो जायेगे जो ~(tilde sign  ) के बीच में आते हैं .

किसी मैसेज का जवाब कैसे दें ?

कई बार जब हम किसी से chat कर रहे होते हैं तो अगला व्यक्ति फटाफट हमसे कुछ पूछता रहता है . जब सवाल कई हो जाते हैं तो हम उन सवालों के उत्तर(जवाब) उन्ही सवालों के नीचे दे सकते हैं, इससे अगले व्यक्ति भी विचलित नहीं होता है कि ये किस प्रश्न का उत्तर है.



 इसके लिए आपने सबसे पहले उस मैसेज को दबा(press ) कर रखना है फिर हमें ऊपर दो तीर के निशान दिखाई देंगे . जिस तीर के निशान का मुंह बायीं और हो, अब उस पर क्लिक कीजिए . अब नीचे अपना उत्तर देना शुरू कर दीजिए . ऐसा करने से अगले को अपने सवालों के जवाब को  जानने में कोई दिक्कत नहीं होगी .


  1.  एक दूसरा तरीका और  है जिस चैट का हम उत्तर देना चाहते हैं उस मैसेज को थोड़ी देर के लिए प्रेस करके Right Side स्क्रोल करेंगे फिर अपने आप ही हमारे सामने उस चैट का उत्तर देने के लिए एक Editing Chat का Option दिखाई देगा ।

फोटो और वीडियो को आटोमेटिक download से कैसे रोकें ?

Whatsapp में कई बार आटोमेटिक कोई भी फोटो या वीडियो आते ही download होना start हो जाती है . अगर आप इसको रोकना चाहते हैं तो  आपको अपनी Whatsapp की Setting में कुछ बदलाव करने होंगे . इनको आप step by step निम्न अनुसार कर सकते हैं :
  1. सबसे पहले setting पर click करो
  2.  फिर Data and Storage usage पर click करो .
  3. और फिर When using mobile data  


आगे आपके सामने जो Screen आती है यहाँ से आप फोटो,वीडियो और Documents को आटोमेटिक Download होने से रोक सकते हो .
किस व्यक्ति या ग्रुप के साथ आपने जो डाटा शेयर किया है, उसके साथ आपकी कितनी मेमोरी स्टोर हो चुकी है . यह भी आप देख सकते हैं
  1. सबसे पहले setting पर click करो
  2.  फिर Data and Storage usage पर click करो .
  3. फिर आपने Storage Usage पर click करना है और फिर सारा डाटा आपके सामने होगा . किस व्यक्ति या ग्रुप में आपकी मेमोरी कितनी भरी हुई है . उस व्यक्ति या ग्रुप पर Click करे जिसका डाटा आप मैनेज करना चाहते हैं .


Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...