Saturday, 10 November 2018

How to write Post in Blogger?

Blogger में Post कैसे लिखते हैं ? दोस्तों, जब आपने मेरी पिछली Post में Title और Address भरने के बाद Create Blog पर Click किया था तो आपका Blog बनकर तैयार हो गया था । आज मैं आपको यहाँ बताऊंगा कि उस Blog में आपने Post कैसे लिखनी है मतलब कि How to Write Post in Blogger?

दोस्तों, जब भी आप अपने Blog में कुछ लिखना चाहे तो आपने उसी Email Id से Login करना है जो आपने Starting में प्रयोग की थी ।

अब बारी आ गई है Post के अंदर लिखकर हमारे ज्ञान को दुनिया के हर एक कोने तक पहुंचाने की । चलो इसकी शुरुवात करते हैं -

Step By Step:

  1. दोस्तों आपके सामने जो Screen होगी, उसमें एक जगह आपको New Post लिखा हुआ Button मिलेगा । आपने इस पर Click कर देना है । 
  2. जब आप New Post के Button पर Click कर देंगे तो आपके सामने एक Screen आएगी, जिसमें आपने Post का Title डालना है । जिस प्रकार मैंने इस Post का टाइटल How to Write Post in Blogger? लिखा हुआ है। 
  3. उसके बाद आपको Post Title के नीचे बड़ी से खाली Screen नजर आ रही होगी, उसमें आपने अपने Post Title के ज्ञान को अच्छी तरह से लिखना है ताकि वो आपके Blog या Website के Visitors को आसानी से समझ में आ जाए । उदाहरण के लिए आपने Post Title में जुकाम का इलाज़ या खाँसी का इलाज लिखा है तो अब आपने Title के नीचे Screen में उसके इलाज़ के तरीकों के बारे में चर्चा करनी है कि ये बीमारी हमें होती क्यों है और अगर हो जाए तो हमें ये सावधानी बरतनी चाहिए। हमें ये बीमारी हो ही नहीं, इसके लिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किस उम्र में आकर ये बीमारी ज़ोर पकड़ती है आदि ये सब बातें आपने उस Screen में लिखनी है।
  4. लिखते समय आपने इस बात का भी ध्यान देना है कि आप इन सब बातों को किस भाषा में लिखना चाहते हैं । उदाहरण के लिए अँग्रेजी में लिखी गई Post को पूरे संसार में आसानी से पढ़ा जा सकता है। अगर आप हिन्दी या किसी अन्य भाषा में लिखोगे तो यह एक सीमित क्षेत्र के लोगों द्वारा ही पढ़ा जा सकता है जिसको उस भाषा का ज्ञान हो । लेकिन आजकल Technology ने सबको एक बना दिया है। जो Post हम हिन्दी में लिखते हैं, कोई भी दूसरी भाषा वाला व्यक्ति उस Post को अपनी भाषा में बदलकर पढ़ सकता है। दोस्तों,  यह जरूरी नहीं है कि आपने जो भाषा लिखी है उसका शब्द अर्थ दूसरी भाषा में भी Same हो। इसलिए आज इतनी तरक्की होने के बाद भी थोड़ी सी भाषा की दिक्कत रह जाती है। 
  5. जब आप अपनी पूरी Post लिख लें तो आपको Right Side में ऊपर चार Button दिखाई देंगे- Publish, Save, Preview, Close. अगर आप इस लिखी हुई Post को दुनिया के सामने पेश करना चाहते हैं तो Publish पर Click कर दीजिए । अगर आप इसको Publish नहीं करना चाहते और भविष्य में इसमें और भी इसमें लिखना चाहते हैं तो Save पर Click कर दीजिए। अगर आप Publish कर देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसको भविष्य में बदल नहीं सकते या लिख नहीं सकते । आप ऐसा कर सकते हैं । फर्क सिर्फ इतना है कि एक में तो आप अभी जितनी लिखी है उतनी ही दुनिया को दिखाना चाहते हो Post को और दूसरी में आप इसको अभी न दिखाकर भविष्य में दिखाना चाहते हैं। Preview के Button पर Click करके आप उस Post को Publish करने से पहले यह देख सकते हैं कि इसका Look कैसा और व्यक्तियों को नजर आएगा। 
यह Post आपको कैसी लगी, कृप्या करके हमें Comment के माध्यम से बताएँ कि क्या हम आपके लिए Blogging सीखने में मददगार हो रहे हैं। आपके Comment का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है। 

Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...