दोस्तों, अगर आपको किसी भी चीज का ज्ञान है तो वो आपको पैसे दिला देगा । जी हाँ, आपने सिर्फ इस ज्ञान को लिखकर दुनिया के सामने पेश करना है । जैसे - जैसे आपके ज्ञान के चर्चे दुनिया में गूंजेगे, वैसे वैसे आपके चाहने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी और ये चहेते फिर आपकी पैसों की मशीन बन जायेंगे । अब आप सोच रहे होंगे कि यार चहेतों से पैसे कैसे आ सकते हैं ।
दोस्तों, लिखने की इस कला को Computer की भाषा में Blog का नाम दिया गया है । जैसे - जैसे आप अपनी ज्ञानवर्धक बातें Internet पर लिखोगे तो देश- विदेश से आपकी बातों को जानने के लिए आपके Blog पर आएंगे और जिस दिन आपके Blog पर अच्छा सा Traffic आने लगे तो आप अपने Blog पर Adds लगाकर पैसे कमा सकते हैं । ब्लॉग पर Adds कैसे लगाए, ये सब आप यहाँ धीरे- धीरे सीखेंगे । अरे यार कहीं आप Traffic साधन (Vehicle) को तो नहीं समझ रहे, Traffic का मतलब Blog या Website पर Visitors से हैं । Website बनाना भी आप यहीं सीखेंगे । कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यार इसमें तो पैसे लगते हैं, नहीं दोस्तों ये सब आप Free में भी कर सकते हैं । मैं आपका ज्यादा समय न व्यतीत करके Blog बनाना या Website की शुरुवात करना सीखाता हूँ।
Step By Step -
दोस्तों, लिखने की इस कला को Computer की भाषा में Blog का नाम दिया गया है । जैसे - जैसे आप अपनी ज्ञानवर्धक बातें Internet पर लिखोगे तो देश- विदेश से आपकी बातों को जानने के लिए आपके Blog पर आएंगे और जिस दिन आपके Blog पर अच्छा सा Traffic आने लगे तो आप अपने Blog पर Adds लगाकर पैसे कमा सकते हैं । ब्लॉग पर Adds कैसे लगाए, ये सब आप यहाँ धीरे- धीरे सीखेंगे । अरे यार कहीं आप Traffic साधन (Vehicle) को तो नहीं समझ रहे, Traffic का मतलब Blog या Website पर Visitors से हैं । Website बनाना भी आप यहीं सीखेंगे । कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यार इसमें तो पैसे लगते हैं, नहीं दोस्तों ये सब आप Free में भी कर सकते हैं । मैं आपका ज्यादा समय न व्यतीत करके Blog बनाना या Website की शुरुवात करना सीखाता हूँ।
Step By Step -
- दोस्तों, Free में Blog बनाने के लिए हमारे पास दो प्लैटफ़ार्म हैं, एक है Blogger और दूसरा है Wordpress है । ये दोनों आपको Free में Blog बनाने के लिए ऐसा प्लैटफ़ार्म तैयार करते हैं कि आप अपने इस ज्ञान को दुनिया तक Free में पहुंचा सको और फिर आप इसी से अपनी कमाई भी शुरू कर सको । अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सिर्फ ये दोनों ही प्लैटफ़ार्म हैं और कोई Free में Blog लिखने या Website बनाने की हमें इजाज़त नहीं देता ? दोस्तों, और भी प्लैटफ़ार्म हैं जो हमें Free में Blog लिखने की इजाज़त देते हैं परंतु ये दोनों पूरी दुनिया में प्रयोग किए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध Platform हैं।
- अब बात यहाँ अटक जाती है की Blogger से Starting करूँ या Wordpress से । दोस्तों, Starting के लिए दोनों ही बेहतर हैं। Starting में Wordpress के User Interface को समझना थोड़ा मुश्किल है और Blogger का Friendly है । User Interface से मतलब दोस्तों उसके System को, Tools को समझने से है। Blogger विश्व की विख्यात कंपनी Google द्वारा तैयार किया गया Platform है। मैं दोस्तों खुद भी Blogger का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ लेकिन दोस्तों Wordpress भी अपने आप में कुछ इस तरह सँजोए हुए है कि वह भी Blogging करने वालों का दिल लूट लेता है । लेकिन मैं खुद Blogger पर ही अपने Blog या Website को Design करता हूँ। आप Starting में दोनों पर एक- एक ब्लॉग लिखकर उनके User Interface को समझ सकते हैं क्योंकि आपका पैसा तो लगना नहीं, दोनों Free हैं।
- चलो मान कर चलते हैं कि आपने Blogger पर Blog या Website बनाने का मन बना लिया है । आप Blogger पर यहाँ Click करके भी जा सकते हैं। जब आप Click करके इस पेज पर जाओगे तो आपको Create Your Blog लिखा हुआ मिलेगा।
- जब आप Create Your Blog के ऑप्शन पर Click कर दोगे तो फिर एक नई Screen खुलेगी जिसमें हमें Email डालकर Blogger के अंदर Login करना है ।
- अब आपके सामने एक Screen खुलेगी जिसमें आपको Blog का Title और Address भरना है । Blog Title से मतलब जिस भी चीज का ज्ञान आप Internet पर Blog के माध्यम से देना चाहते है। उदाहरण के लिए आप Technology से संबंधित ज्ञान देना चाहते हैं तो Techno World, Tech Knowledege आदि कुछ भी ज्ञान दे सकते हैं । जिस प्रकार मैंने Blog का टाइटल Knowledge Group दिया हुआ है, ऐसे ही आप भी कुछ भी नाम दे सकते हैं । अब बात करते हैं Blog Address की । दोस्तों आपने ऊपर Search Bar में knowledgegrup.blogspot.com/ देखा होगा तो यह एक Blog Address है । इसी प्रकार www.marketinhindi.com/ भी एक Blog Address ही है । अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर तो .blogspot.com दिया हुआ है और इस Second वाले Address में .com दिया हुआ है । दोस्तों, मैं आपका बता दूँ, आपने जो ये Notice किया है इसको Domain Name कहते हैं जो कि मैं आपको आगे धीरे धीरे सिखाता जाऊँगा कि .com या .in या .net कैसे लगते हैं । अगर हम Address में से .com या अन्य किसी Domain को काट देते हैं तो सिर्फ आपका Website का नाम बच जाता है । जो भी Domain मैंने यहाँ बताई है, उनको खरीदना पड़ता है । जो कि हम बाद में सीखेंगे ।
- जब आप अपना Blog Address डाल लें तो उसके बाद नीचे Create Blog पर Click कीजिए । यदि आप Address Bar में Address डालते हैं तो कई बार वह उस Address को स्वीकार नहीं करता क्योंकि जो Address आप डाल रहे हैं वो Address किसी और व्यक्ति ने अपने Blog या Website के लिए Book कर लिया है । इसलिए वो आपको Unique Address डालने के लिए बार बार आग्रह करता है । Unique Address से मतलब अलग Address जो किसी और ने प्रयोग नहीं किया हो ।
अब और हम आगे आने वाली Posts में सीखेंगे, ये Post कैसे लगी कृप्या आप हमें Comment के माध्यम से जरूर बताएँ ताकि हमें भी आपके Comments के माध्यम से कुछ सीखने का मौका मिले ।