Admob गूगल कंपनी का ही एक Product है । जिस प्रकार आप Adsense के द्वारा आप अपनी Website पर Ads लगाते है । यह भी Ads ही लगाता है लेकिन आपकी Website और Blog पर नहीं बल्कि आप द्वारा बनाई गई Mobile Application पर । हाँ, यदि आपने Free mei Website banana sikhana है तो आप Blogging Section में जाकर बिल्कुल Free mei Website banana सीख सकते हैं । इसी Website पर आप App banana भी सीख सकते हैं और वो भी बिल्कुल Free में, लेकिन इन सब चीजों की Posts से रहने के लिए आपको हमें Subscribe करना पड़ेगा या फिर आप हमें Bookmark भी कर सकते हैं ।
Admob kya hai, पहले इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं । Admob हमारे द्वारा बनाई गई App पर Ads लगाने की service देता है । जो कंपनियाँ चाहती है कि Mobile Applications पर उनकी Ads लगे तो वे Google कंपनी से बातचीत करती है उनकी Service(Adword) के द्वारा । और फिर Google हमारे द्वारा बनाई गई Apps पर Ads को Activate कर देती है ।
दोस्तों, Admob Account की 24 घंटे में Verification हो जाती है और फिर आप अपनी Apps में Ads लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Ads Unit बनानी होती है । Ads Unit तीन प्रकार की होती है। ये हैं - Banner, Interstitial और Rewarded.
मुख्य रूप से सिर्फ Banner और Interstitial Ads ही Apps पर लगाई जाती हैं । जब आप Ads Unit बना लेते हैं तो इन Units के Code मोबाइल Apps में डालने होते हैं, जो कि आपको धीरे धीरे उसकी Knowledge हो जाएगी।
Admob Account Kaise banaye?
Admob Account bahut hi आसान है । आप नीचे दिए गए Points को Follow करके भी आसानी से बना सकते हैं । तो आइये शुरुवात करते हैं हम
Admob Account बनने के बाद दोस्तों आपने Ads Unit बनानी हैं, अगर आपको Ads Unit के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि यह Ads के लिए एक Code होता है जो हर बार अलग होगा अलग अलग Apps के लिए, मगर जब हम एक ही Apps के अंदर Ads Show करवाते हैं तो यही Code हर जगह Paste किया जाता है जहाँ पर हम Ads को दिखाना चाहते हैं ।
आपको Ads Unit बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा :
What is Admob?
Admob kya hai, पहले इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं । Admob हमारे द्वारा बनाई गई App पर Ads लगाने की service देता है । जो कंपनियाँ चाहती है कि Mobile Applications पर उनकी Ads लगे तो वे Google कंपनी से बातचीत करती है उनकी Service(Adword) के द्वारा । और फिर Google हमारे द्वारा बनाई गई Apps पर Ads को Activate कर देती है ।
kya App banate hi Apne aap Ads activate ho Jayenge?
दोस्तों, Admob Account की 24 घंटे में Verification हो जाती है और फिर आप अपनी Apps में Ads लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Ads Unit बनानी होती है । Ads Unit तीन प्रकार की होती है। ये हैं - Banner, Interstitial और Rewarded.
Banner Ads-
यह Ads आपको Screen के एक छोटे से हिस्से में नजर आती है।
Interstitial Ads -
यह Ads मोबाइल के पूरे Screen पर नजर आती है ।Rewarded Ads -
यह Ads as a reward, User को दी जाती है ।मुख्य रूप से सिर्फ Banner और Interstitial Ads ही Apps पर लगाई जाती हैं । जब आप Ads Unit बना लेते हैं तो इन Units के Code मोबाइल Apps में डालने होते हैं, जो कि आपको धीरे धीरे उसकी Knowledge हो जाएगी।
Admob Account Kaise banaye?
Admob Account bahut hi आसान है । आप नीचे दिए गए Points को Follow करके भी आसानी से बना सकते हैं । तो आइये शुरुवात करते हैं हम
- आपने Google Search में Admob Account को लिखकर Search करो या फिर आप यहाँ Click करें ।
- Click करने के बाद आपके सामने जो Screen खुलेगी, उसमें Signup for Admob या Signup का Option दिया हुआ है। उस पर Click करें।
- Click करने के बाद जो Screen खुलेगी, उसमें आपने अपने Gmail Account से Login करना है और अगर Gmail Account नहीं है तो आप पहले Account बना लें। जैसे ही आप Gmail Account से Admob के अंदर Login करोगे तो फिर एक Screen नजर आएगी ।
- इस Screen पर Admob की कुछ Terms and Conditions लिखी हुई है। अगर आप इन्हें पढ़ना चाहो तो पढ़ भी सकते हैं।
- आगे बढ्ने के लिए आपको एक Tickmark के Sign पर Click करना होगा। Tickmark पर Click करते ही नीचे जो Create Admob Account वाला बटन Freeze से Click able हो जाएगा मतलब कि अब आप उस पर Click करके अपना Account बना सकते हैं। उस बटन का रंग स्लेटी से नीला हो जाएगा ।
- Create Admob Account बटन पर Click करने के बाद आपको Screen पर Successfully Account Created देखने को मिलेगा। अब आपका Account बनाकर तैयार हो गया है । आप Admob mei Login karke देख सकते हैं।
अब जो मैंने Ads Unit का जिक्र किया है उनको Generate करना है।
How Create Ads Unit in Admob Account
Admob Account बनने के बाद दोस्तों आपने Ads Unit बनानी हैं, अगर आपको Ads Unit के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि यह Ads के लिए एक Code होता है जो हर बार अलग होगा अलग अलग Apps के लिए, मगर जब हम एक ही Apps के अंदर Ads Show करवाते हैं तो यही Code हर जगह Paste किया जाता है जहाँ पर हम Ads को दिखाना चाहते हैं ।
आपको Ads Unit बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा :
- Admob Account Open karne के बाद आपने Left Side में नजर आ रहे Menu पर Click करना है। यहाँ पर आपको Apps लिखा हुआ मिलेगा, अब इस पर Click करना है।
- जब आप Apps पर Click कर देते हैं तो आपको Add App लिखा हुआ मिलेगा, अब इस पर Click कीजिये।
- इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपकी App गूगल play store पर है, अगर है तो yes पर Click कीजिये नहीं तो No पर Click कीजिये।
- उसके बाद आपसे App का नाम लिखने के लिए Option मिलेगा। अगर अब तक आपने कोई app नहीं बनाई है तो आप अपनी मर्जी से कोई भी नाम इसके अंदर भर सकते हैं और अगर आपने app बना रखी है तो उस app का नाम इसके अंदर लिखें। यह भी कोई जरूरी नहीं है कि जो नाम आपने यहाँ लिखा है उसी नाम से आपकी app हो ।
- इसके बाद आपने Platform को चुनना है कि आपकी App कौनसे Platform के लिए है । जैसे Android, लगभग सभी Android को ही चुनते हैं। आप भी यहाँ से चुन लीजिये। उसके बाद Add पर Click करना है।
- इस पर Click करते ही आपकी App ID बनकर तैयार हो गई है लेकिन हमारा काम अभी भी pending है। इसके नीचे ही आपको Create Ad Unit लिखा हुआ मिलेगा । अब इस पर क्लिक कीजिए ।
- यहाँ से आपने Banner के Box में Select लिखा हुआ मिलेगा, इस पर Click कीजिये। अब आपने Ad Unit Name में Example Name की जगह Banner लिख देना है, हालाँकि आप यहाँ कुछ भी लिख सकते हो । उसके बाद Create Ad Unit पर Click कर देना है।
- अब आपकी Banner Ad Unit बनकर तैयार हो गई है। image में 2nd step वाला Code बैनर Ad code है । अब Create Another Ad Unit पर Click करके आप Interstitial Ads Code बना सकते हैं ।
अब अगली Post में हम App में Banner Ad Code और Interstitial Ad Code को लगाना सीखेंगे। आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कृपया Comment के माध्यम से मुझे जरूर बताए और अगर कोई भी समस्या हो तो पुछने से बिल्कुल भी ना घबराएँ ।