Friday, 23 November 2018

Admob kya hai? Admob mei Account kaise banaye?

Admob गूगल कंपनी का ही एक Product है । जिस प्रकार आप Adsense के द्वारा आप अपनी Website पर Ads लगाते है । यह भी Ads ही लगाता है लेकिन आपकी Website और Blog पर नहीं बल्कि आप द्वारा बनाई गई Mobile Application पर । हाँ, यदि आपने Free mei Website banana sikhana है तो आप Blogging Section में जाकर बिल्कुल Free mei Website banana सीख सकते हैं । इसी Website पर आप App banana भी सीख सकते हैं और वो भी बिल्कुल Free में, लेकिन इन सब चीजों की Posts से रहने के लिए आपको हमें Subscribe करना पड़ेगा या फिर आप हमें Bookmark भी कर सकते हैं ।


What is Admob?

             
                Admob kya hai, पहले इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं । Admob हमारे द्वारा बनाई गई App पर Ads लगाने की service देता है । जो कंपनियाँ चाहती है कि Mobile Applications पर उनकी Ads लगे तो वे Google कंपनी से बातचीत करती है उनकी Service(Adword) के द्वारा । और फिर Google हमारे द्वारा बनाई गई Apps पर Ads को Activate कर देती है ।


kya App banate hi Apne aap Ads activate ho Jayenge?


                  दोस्तों, Admob Account की 24 घंटे में Verification हो जाती है और फिर आप अपनी Apps में  Ads लगा सकते हैं  लेकिन इसके लिए आपको Ads Unit बनानी होती है । Ads Unit तीन प्रकार की होती है। ये हैं - Banner, Interstitial और Rewarded.

Banner Ads- 

                  यह Ads आपको Screen के एक छोटे से हिस्से में नजर आती है। 

Interstitial Ads - 

                 यह Ads मोबाइल के पूरे Screen पर नजर आती है ।

Rewarded Ads -

               यह Ads as a reward, User को दी जाती है ।
मुख्य रूप से सिर्फ Banner और Interstitial Ads ही Apps पर लगाई जाती हैं । जब आप Ads Unit बना लेते हैं तो इन Units के Code मोबाइल Apps में डालने होते हैं, जो कि आपको धीरे धीरे उसकी Knowledge हो जाएगी।

Admob Account Kaise banaye?

                Admob Account bahut hi आसान है । आप नीचे दिए गए Points को Follow करके भी आसानी से बना सकते हैं । तो आइये शुरुवात करते हैं हम



  1. आपने Google Search में Admob Account को लिखकर Search करो या फिर आप यहाँ Click करें । 
  2. Click करने के बाद आपके सामने जो Screen खुलेगी, उसमें Signup for Admob या Signup का Option दिया हुआ है। उस पर Click करें। 
  3. Click करने के बाद जो Screen खुलेगी, उसमें आपने अपने Gmail Account से Login करना है और अगर Gmail Account नहीं है तो आप पहले Account बना लें। जैसे ही आप Gmail Account से Admob के अंदर Login करोगे तो फिर एक Screen नजर आएगी । 
  4. इस Screen पर Admob की कुछ Terms and Conditions लिखी हुई है। अगर आप इन्हें पढ़ना चाहो तो पढ़ भी सकते हैं। 
  5. आगे बढ्ने के लिए आपको एक Tickmark के Sign पर Click करना होगा। Tickmark पर Click करते ही नीचे जो Create Admob Account वाला बटन Freeze से Click able हो जाएगा मतलब कि अब आप उस पर Click करके अपना Account बना सकते हैं। उस बटन का रंग स्लेटी से नीला हो जाएगा । 
     . 
  6. Create Admob Account बटन पर Click करने के बाद आपको Screen पर Successfully Account Created देखने को मिलेगा। अब आपका Account बनाकर तैयार हो गया है । आप Admob mei Login karke देख सकते हैं।  
अब जो मैंने Ads Unit का जिक्र किया है उनको Generate करना है। 

How Create Ads Unit in Admob Account 


Admob Account बनने के बाद दोस्तों आपने Ads Unit बनानी हैं, अगर आपको Ads Unit के बारे में पता नहीं है तो मैं आपको बता दूँ कि यह Ads के लिए एक Code होता है जो हर बार अलग होगा अलग अलग Apps के लिए, मगर जब हम एक ही Apps के अंदर Ads Show करवाते हैं तो यही Code हर जगह Paste किया जाता है जहाँ पर हम Ads को दिखाना चाहते हैं । 
               आपको Ads Unit बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा :

  1. Admob Account Open karne के बाद आपने Left Side में नजर आ रहे Menu पर Click करना है। यहाँ पर आपको Apps लिखा हुआ मिलेगा, अब इस पर Click करना है। 
  2. जब आप Apps पर Click कर देते हैं तो आपको Add App लिखा हुआ मिलेगा, अब इस पर Click कीजिये। 
  3. इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपकी App गूगल play store पर है, अगर है तो yes पर Click कीजिये नहीं तो No पर Click कीजिये। 
  4. उसके बाद आपसे App का नाम लिखने के लिए Option मिलेगा। अगर अब तक आपने कोई app नहीं बनाई है तो आप अपनी मर्जी से कोई भी नाम इसके अंदर भर सकते हैं और अगर आपने app बना रखी है तो उस app का नाम इसके अंदर लिखें। यह भी कोई जरूरी नहीं है कि जो नाम आपने यहाँ लिखा है उसी नाम से आपकी app हो । 
  5. इसके बाद आपने Platform को चुनना है कि आपकी App कौनसे Platform के लिए है । जैसे Android, लगभग सभी Android को ही चुनते हैं। आप भी यहाँ से चुन लीजिये। उसके बाद Add पर Click करना है। 
  6. इस पर Click करते ही आपकी App ID बनकर तैयार हो गई है लेकिन हमारा काम अभी भी pending है। इसके नीचे ही आपको Create Ad Unit लिखा हुआ मिलेगा । अब इस पर क्लिक कीजिए । 
  7. यहाँ से आपने Banner के Box में Select लिखा हुआ मिलेगा, इस पर Click कीजिये। अब आपने Ad Unit Name में Example Name की जगह Banner लिख देना है, हालाँकि आप यहाँ कुछ भी लिख सकते हो । उसके बाद Create Ad Unit पर Click कर देना है। 
  8. अब आपकी Banner Ad Unit बनकर तैयार हो गई है। image में 2nd step वाला Code बैनर Ad code है । अब Create Another Ad Unit पर Click करके आप Interstitial Ads Code बना सकते हैं । 
अब अगली Post में हम App में Banner Ad Code और Interstitial Ad Code को लगाना सीखेंगे। आपको यह पोस्ट कैसी लगी, कृपया Comment के माध्यम से मुझे जरूर बताए और अगर कोई भी समस्या हो तो पुछने से बिल्कुल भी ना घबराएँ । 



Tuesday, 20 November 2018

Blogger me Domain kaise lagate hain? How Apply Domain in Blogger?

दोस्तों Knowledge Group में आपका स्वागत है। आप सब के प्यार से यह Blog तरक्की कर रहा है और भविष्य में भी आशा करता हूँ कि हम सब का प्यार यूँ ही बना रहेगा। दोस्तों, आप सब ने इस Blog की Posts को अपने दोस्तों में शेयर किया, जिसके कारण यह Blog विकास के पथ पर है, मैं उन सब दोस्तों को दिल से धन्यवाद करता हूँ और भगवान से दुआ करता हूँ कि उनका Blog भी इसी प्रकार तरक्की करे।

          दोस्तों, आज हम सीखेंगे Domain लगाना Website के नाम के पीछे । अगर आप नए हैं तो मैं आपको यहाँ बता दूँ कि हमने Website या Blog कैसे बनाते हैं, उनके अंदर कैसे लिखते हैं और उनका डिज़ाइन कैसे तैयार करते हैं। अगर आप इनसे परिचित नहीं हैं तो आप हमारे Blogging Section में जाकर ये तीनों Posts को एक बार पढ़ ले ताकि आपको अपनी Website बनाने में कोई परेशानी न हो।

Domain क्या है?
         जी हाँ, पहले तो ये ही देख लेते हैं कि Domain है क्या? उसके बाद ही इसे लगाना सीखेंगे। किसी भी Website का नाम ही Domain कहलाता है।  आपकी Website का नाम Search Bar में भरकर जो भी सर्च करेगा, आपकी Website खुल जाएगी । आपने जो Website बना रखी है, इसका सारा डाटा एक Server में जमा होता रहता है । इस डाटा को Internet की भाषा में एक Address दिया जाता है, जिसको हम IP Address कहते हैं। इस तरह जब भी कोई व्यक्ति आपकी Website का नाम लिखकर Search करेगा तो वो Address  सर्वर पर आपकी Website के IP Address से मैच हो जाएगी और आपकी Website खुल जाएगी । चलो छोड़ो ये तो Advance Level की बात हो जाती है । जिसको हम फिर किसी Posts में Detail से बात करेंगे ।
जैसे कि अब www.knowledgegrup.blogspot.com में आप .blogspot.com देख रहे होंगे यह Google द्वारा हमें Subdomain दिया जाता है । आप कई Website के नाम के पीछे .com, .in आदि लगा देखते होंगे, ये सब Top Level Domain कहलाते हैं। जैसे : www.marketinhindi.com

How many Types of  Domain?
       अब बात कर लेते हैं Domain ke parkar?  Domain कई तरह की होती हैं। Simple Domain और Top Level Domain?  Top Level Domain को TLD भी कहते हैं । ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) आपको कुछ निम्न प्रकार के TLD देती है :
कुछ Top Level Domain और उनका वर्णन इस प्रकार है -

  • .com(Commercial)
  • .net(Network)
  • .gov(Goverenment)
  • .org(Organisation)
  • .edu(Education)
  • .info(Information)
  • .mil(Military)
  • .biz(Business)
उदाहरण के लिए : marketinhindi.com

कुछ Top Level Domain देश के नाम पर होते हैं, इन्हें CCTLD कहते हैं। CCTLD का मतलब Country Code Top Level Domain होता है। लेकिन अगर किसी की Website नाम के पीछे अगर .in लगा है तो यह जरूरी नहीं है कि उस Website का मालिक India का ही होगा, वह किसी भी दूसरे देश का हो सकता है। अगर वह .in डोमैन का प्रयोग कर रहा है तो उसका मकसद है कि उसकी Website पर India का Traffic आए। ऐसा करने से उसके पास दूसरे देशों से भी Traffic आ सकता है लेकिन उसका Main Target India होगा। 
CCTLD डोमैन नीचे दी जा रही हैं-
  • .in (India)
  • .us (United States)
  • .au (Australia)
  • .br (Brazil)
  • .ca (Canada)
  • .cn (China)
  • .fr (France)
TLD Provider List
  • Bigrock
  • GoDaddy
  • Google
  • Namecheap
  • Znetlive  आदि 
दोस्तों, हमने Domain के बारे में इतना कुछ सीख लिया है तो अब बात करते हैं कि Domain Name को Buy करते समय किस-किस बात का ध्यान रखना चाहिए । 

Domain Name ko Buy karte samay niche di gai baaton ka dhyan rakhen:
  1. हमेशा छोटे Domain Name को ही चुने । 
  2. किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain Name कभी ना खरीदे । 
  3. ऐसा Domain Name को खरीदे जो याद रखने में आसान हो । 
  4. Domain Name हमेशा Unique होना चाहिए। 
  5. TLD को ही खरीदे । 
  6. आपके Domain Name में कभी भी Special Character का prayog नहीं होना चाहिए । 
  7. आपका Domain Name आपके Business से संबंधित होना चाहिए । 
दोस्तों, इसी Post को ज्यादा लंबा न खिंचता हुआ मैं इस Post को यही Stop करता हूँ और अगली Post में हम Domain Extension कैसे लगती है वो सीखेंगे । 

आपको यह Post कैसे लगी, कृप्या कमेंट के माध्यम से बताकर मेरा मार्गदर्शन करे ताकि मैं अपनी गलतियों में सुधार कर सकूँ । यहाँ पर मैंने हर एक चीज को अच्छी तरह से वर्णन करने की कोशिश की है लेकिन अगर आप कमेंट के माध्यम से हमें कुछ बताते हैं तो मैं इस Post में उस कमी को दूर करके इसे और अच्छा बनाने की कोशिश करूंगा । इस Post को Last तक पढ़ने के लिए आप सब का दिल से धन्यवाद !

Saturday, 17 November 2018

Blogger Blog me Template or Theme kaise change kare? How can we change theme or template in hindi?

Hi Friends, आज हम Blog में Template लगाना या Change करना सीखेंगे, आपने हमारी पिछली दो पोस्टों में सीखा था कि Free में Website और Blog कैसे बनाते हैं और Website या Blog में Posts कैसे लिखते हैं । अगर अभी तक आपने हमारी इन दोनों Posts को पढ़ा नहीं है तो कृप्या करके पहले आप इन दोनों Posts को पढ़ लो ताकि आप अपनी Website या Blog बनाना सीख सकें ।
        दोस्तों, हम एक Website को अच्छी तरह Design करना सीखेंगे लेकिन Step By Step. इसलिए मैं इन दोनों Posts के Link नीचे दे रहा हूँ ताकि आप इन्हें पढ़ सके :-


Template या Theme है क्या?

        Template आपकी Website का Look Attractive बनाने में मदद करता है। Template एक तरह से Website को Design करना ही कह सकते हैं । 

Template क्यों जरूरी है?

       Template हमारी Website को एक अच्छा बढ़िया Look देता है मतलब कि एक अच्छे Template से हमारी Website Professional नजर आती है। जो भी Visitor हमारी इस Website पर आएंगे, उनको Look अच्छा लगेगा तो वे हमारे Permanent Visitor भी बन सकते हैं। 
      दोस्तों, मानते हैं कि Website पर Visitor लाने में Content ही गुरु है लेकिन Template या Theme भी कम नहीं है Visitor को लाने में ।  Template क्यों जरूरी है का उत्तर ही यही है कि Website पर Traffic बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका होती है । 

Template हमें कहाँ मिलेंगे?

                       Template हमें कई Website से मिल जाते हैं । लेकिन मैं आपको बता दूँ कि कुछ Template बिलकुल Free होते हैं तो कुछ Paid होते हैं। मैं आपको यहाँ कुछ Websites के Link दूंगा जो आपको Free और Paid दोनों तरह के Template आपको देते हैं। आप देखेंगे कि एक ही तरह का Template Free भी है और Paid भी । आप सोचेंगे कि मैं Paid Template क्यों लूँ जब मुझे Free Template मिल रहा है । लेकिन दोस्तों, Free और Paid दोनों में बहुत अंतर होता है। Paid को आप अपनी मर्जी अनुसार बदल सकते हो मतलब कि Template में बदलाव करना चाहते हैं तो आप उसमें Change कर सकते हैं । 
      दूसरा अंतर यह है कि आपको Free वाले Template में उनकी Website का Link आपकी Website के Footer में मिलेगा । जैसे अब आपको उनकी Website का Link मेरी Website के Footer में नजर आ रहा होगा, हो सकता है मैं भविष्य में इसको हटा दूँ। Paid Template में आपको Footer में उनका Link नजर नहीं आता। आप खुद भी इन Websites पर Visit करके Free और Paid में अंतर जान सकते हैं । 

Download Free Blogger Template in Hindi?

          दोस्तों आप Google में Search करके भी Free Latest Template Download कर सकते हैं। अगर आपको वहाँ से कुछ समझ नहीं आ  रहा है तो आप यहाँ नीचे कुछ दी गई Websites से भी Template को Download कर सकते हो ।

अगर आप Blogging में नए हैं तो Free वाला Template ही चुनें, बाद में आप Paid ले सकते हैं जब आपको Blogging की पूरी Knowledge हो जाएगी। 

अच्छे Template को कैसे चुनें?

             दोस्तों, जब हम नए-नए Templates को इन websites पर जाकर देख रहे थे तो वहाँ आपने इनका Demo भी check किया होगा। इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि आपकी Websites का Look कैसे नजर आएगा। लेकिन दोस्तों, आपने  Website Look के अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखना है जैसे 

  • SEO Friendly 
  • Ads Ready
  • Fast Loading of page 
  • Footer 
  • Slider etc. 

नए Template को कैसे Upload करें और पुराने Template का Backup कैसे लेना है?

             दोस्तों, यहाँ हम नया Template तो Upload तो करना सीखेंगे ही साथ में पुराने वाले Template का BackUp भी लेना सीख जाएंगे। BackUp से मतलब इसलिए है यदि आपको नए Template का Design अच्छा नहीं लगता तो आपने BackUp लिया हुआ Template जहां Restore किया था, उसको दोबारा Change कर लेंगे । 

Upload Template Step By Step in Hindi:

  1. हम मान लेते हैं कि आपने ऊपर दी गई Websites या Google Search से कोई Template Down कर लिया है । 
  2. आपने जो Template Download किया है, अगर वह ZIP File के रूप में है तो हमने उस File को Extract करना है और उसमें से हमें सिर्फ XML File से मतलब है। 
  3. अगर आपके पास ZIP File को Extract करने का कोई सॉफ्टवेर नहीं है तो आप Online भी Extract कर सकते हैं । आपने सिर्फ Google में लिखना है Zip File Extract Online । जो भी Websites आपको नजर आए, उनकी Instructions के According File को Upload कर दीजिए और फिर आप वहाँ से XML File को Download कर लीजिए । 
  4. अब अगर आपके पास XML File है तो इसको Upload करने के लिए तैयार हो जाईए। आपने Blogger में Login करना है ।
  5. उसके बाद अगर आपने कई Blog बना रखे हैं तो पहले वो Blog Open कीजिए जिसमें आप Design Change करना चाहते हैं । 
  6. अब आपको यहाँ Theme Option नजर आ रहा है उस पर Click करना है। पहले यहाँ Template लिखा हुआ होता था । हो सकता है Future में इसका नाम कुछ और बदल जाए । क्योंकि नए नए तरीके आते रहते हैं और नए नए नाम Technology को दिए जाते हैं । 
  7. अब जो Screen आपके सामने आई है उसमें Right Hand Side में Upper Part में आपको BackUp/Restore लिखा हुआ मिलेगा । अब आपने इस पर Click कर देना है। 
  8. अब आपके सामने BackUp और Upload के लिए एक Screen नजर आ जाएगी । अब आपने ध्यान रखना है, XML File को Upload करने से पहले हमने इस पहले वाली Theme/Template को यहाँ से Download करना है ताकि अगर नई Theme अगर पसंद न आए तो हम पुराने वाली Theme को दोबारा Upload कर सकें। 
  9. पुराने Template का BakcUp लेने के बाद, हमने Choose File करके New Template वाली XML File को Upload कर देना है । 
  10. अब आपकी Blog या Websites को Look Change हो गया है आप View Blog पर Click करके इसे Check कर सकते हैं। 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :

  1. Whatsapp Trick 
  2. Make Folder Without Name 
  3. Computer की Slow Speed से छुटकारा पाये 
  4. Amazing Facts in Hindi 
अगर अब भी आपको कुछ समझ नहीं आया है तो Comment Box में Comment करके जरूर पुछें । नई Posts से Update रहने के लिए Website के Footer में Link दिया गया है वहाँ पर Email ID डालकर Subscribe करना हमेशा याद रखें । 

अगर यह Post आपको अच्छी लगी है तो आप नीचे दिये गए Link Facebook, Twitter, Google+ द्वारा भी Share कर सकते हैं।  


Saturday, 10 November 2018

How to write Post in Blogger?

Blogger में Post कैसे लिखते हैं ? दोस्तों, जब आपने मेरी पिछली Post में Title और Address भरने के बाद Create Blog पर Click किया था तो आपका Blog बनकर तैयार हो गया था । आज मैं आपको यहाँ बताऊंगा कि उस Blog में आपने Post कैसे लिखनी है मतलब कि How to Write Post in Blogger?

दोस्तों, जब भी आप अपने Blog में कुछ लिखना चाहे तो आपने उसी Email Id से Login करना है जो आपने Starting में प्रयोग की थी ।

अब बारी आ गई है Post के अंदर लिखकर हमारे ज्ञान को दुनिया के हर एक कोने तक पहुंचाने की । चलो इसकी शुरुवात करते हैं -

Step By Step:

  1. दोस्तों आपके सामने जो Screen होगी, उसमें एक जगह आपको New Post लिखा हुआ Button मिलेगा । आपने इस पर Click कर देना है । 
  2. जब आप New Post के Button पर Click कर देंगे तो आपके सामने एक Screen आएगी, जिसमें आपने Post का Title डालना है । जिस प्रकार मैंने इस Post का टाइटल How to Write Post in Blogger? लिखा हुआ है। 
  3. उसके बाद आपको Post Title के नीचे बड़ी से खाली Screen नजर आ रही होगी, उसमें आपने अपने Post Title के ज्ञान को अच्छी तरह से लिखना है ताकि वो आपके Blog या Website के Visitors को आसानी से समझ में आ जाए । उदाहरण के लिए आपने Post Title में जुकाम का इलाज़ या खाँसी का इलाज लिखा है तो अब आपने Title के नीचे Screen में उसके इलाज़ के तरीकों के बारे में चर्चा करनी है कि ये बीमारी हमें होती क्यों है और अगर हो जाए तो हमें ये सावधानी बरतनी चाहिए। हमें ये बीमारी हो ही नहीं, इसके लिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किस उम्र में आकर ये बीमारी ज़ोर पकड़ती है आदि ये सब बातें आपने उस Screen में लिखनी है।
  4. लिखते समय आपने इस बात का भी ध्यान देना है कि आप इन सब बातों को किस भाषा में लिखना चाहते हैं । उदाहरण के लिए अँग्रेजी में लिखी गई Post को पूरे संसार में आसानी से पढ़ा जा सकता है। अगर आप हिन्दी या किसी अन्य भाषा में लिखोगे तो यह एक सीमित क्षेत्र के लोगों द्वारा ही पढ़ा जा सकता है जिसको उस भाषा का ज्ञान हो । लेकिन आजकल Technology ने सबको एक बना दिया है। जो Post हम हिन्दी में लिखते हैं, कोई भी दूसरी भाषा वाला व्यक्ति उस Post को अपनी भाषा में बदलकर पढ़ सकता है। दोस्तों,  यह जरूरी नहीं है कि आपने जो भाषा लिखी है उसका शब्द अर्थ दूसरी भाषा में भी Same हो। इसलिए आज इतनी तरक्की होने के बाद भी थोड़ी सी भाषा की दिक्कत रह जाती है। 
  5. जब आप अपनी पूरी Post लिख लें तो आपको Right Side में ऊपर चार Button दिखाई देंगे- Publish, Save, Preview, Close. अगर आप इस लिखी हुई Post को दुनिया के सामने पेश करना चाहते हैं तो Publish पर Click कर दीजिए । अगर आप इसको Publish नहीं करना चाहते और भविष्य में इसमें और भी इसमें लिखना चाहते हैं तो Save पर Click कर दीजिए। अगर आप Publish कर देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसको भविष्य में बदल नहीं सकते या लिख नहीं सकते । आप ऐसा कर सकते हैं । फर्क सिर्फ इतना है कि एक में तो आप अभी जितनी लिखी है उतनी ही दुनिया को दिखाना चाहते हो Post को और दूसरी में आप इसको अभी न दिखाकर भविष्य में दिखाना चाहते हैं। Preview के Button पर Click करके आप उस Post को Publish करने से पहले यह देख सकते हैं कि इसका Look कैसा और व्यक्तियों को नजर आएगा। 
यह Post आपको कैसी लगी, कृप्या करके हमें Comment के माध्यम से बताएँ कि क्या हम आपके लिए Blogging सीखने में मददगार हो रहे हैं। आपके Comment का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है। 

Blogging कैसे सीखे, How we learn to make a blog in Hindi ?

दोस्तों, अगर आपको किसी भी चीज का ज्ञान है तो वो आपको पैसे दिला देगा । जी हाँ, आपने सिर्फ इस ज्ञान को लिखकर दुनिया के सामने पेश करना है । जैसे - जैसे आपके ज्ञान के चर्चे दुनिया में गूंजेगे, वैसे वैसे आपके चाहने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी और ये चहेते फिर आपकी पैसों की मशीन बन जायेंगे । अब आप सोच रहे होंगे कि यार चहेतों से पैसे कैसे आ सकते हैं ।

दोस्तों, लिखने की इस कला को Computer की भाषा में Blog का नाम दिया गया है । जैसे - जैसे आप अपनी ज्ञानवर्धक बातें Internet पर लिखोगे तो देश- विदेश से आपकी बातों को जानने के लिए आपके Blog पर आएंगे और जिस दिन आपके Blog पर अच्छा सा Traffic आने लगे तो आप अपने Blog पर Adds लगाकर पैसे कमा सकते हैं । ब्लॉग पर Adds कैसे लगाए, ये सब आप यहाँ धीरे- धीरे सीखेंगे । अरे यार कहीं आप Traffic साधन (Vehicle) को तो नहीं समझ रहे, Traffic का मतलब Blog या Website पर Visitors से हैं । Website बनाना भी आप यहीं सीखेंगे । कुछ लोग सोच रहे होंगे कि यार इसमें तो पैसे लगते हैं, नहीं दोस्तों ये सब आप Free में भी कर सकते हैं । मैं आपका ज्यादा समय न व्यतीत करके Blog बनाना या Website की शुरुवात करना सीखाता हूँ।


Step By Step -

  1. दोस्तों, Free में Blog बनाने के लिए हमारे पास दो प्लैटफ़ार्म हैं, एक है Blogger और दूसरा है Wordpress है । ये दोनों आपको Free में Blog बनाने के लिए ऐसा प्लैटफ़ार्म तैयार करते हैं कि आप अपने इस ज्ञान को दुनिया तक Free में पहुंचा सको और फिर आप इसी से अपनी कमाई भी शुरू कर सको । अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सिर्फ ये दोनों ही प्लैटफ़ार्म हैं और कोई Free में Blog लिखने या Website बनाने की हमें इजाज़त नहीं देता ? दोस्तों, और भी प्लैटफ़ार्म हैं जो हमें Free में Blog लिखने की इजाज़त देते हैं परंतु ये दोनों पूरी दुनिया में प्रयोग किए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध Platform हैं। 
  2. अब बात यहाँ अटक जाती है की Blogger से Starting करूँ या Wordpress से । दोस्तों, Starting के लिए दोनों ही बेहतर हैं। Starting में Wordpress के User Interface को समझना थोड़ा मुश्किल है और Blogger का Friendly है । User Interface से मतलब दोस्तों उसके System को, Tools को समझने से है। Blogger विश्व की विख्यात कंपनी Google द्वारा तैयार किया गया Platform है। मैं दोस्तों खुद भी Blogger का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ लेकिन दोस्तों Wordpress भी अपने आप में कुछ इस तरह सँजोए हुए है कि वह भी Blogging करने वालों का दिल लूट लेता है । लेकिन मैं खुद Blogger पर ही अपने Blog या Website को Design करता हूँ। आप Starting में दोनों पर एक- एक ब्लॉग लिखकर उनके User Interface को समझ सकते हैं क्योंकि आपका पैसा तो लगना नहीं, दोनों Free हैं। 
  3. चलो मान कर चलते हैं कि आपने Blogger पर Blog या Website बनाने का मन बना लिया है । आप Blogger पर यहाँ Click करके भी जा सकते हैं। जब आप Click करके इस पेज पर जाओगे तो आपको Create Your Blog लिखा हुआ मिलेगा। 
  4. जब आप Create Your Blog के ऑप्शन पर Click कर दोगे तो फिर एक नई Screen खुलेगी जिसमें हमें Email डालकर Blogger के अंदर Login करना है । 
  5. अब आपके सामने एक Screen खुलेगी जिसमें आपको Blog का Title और Address भरना है । Blog Title से मतलब जिस भी चीज का ज्ञान आप Internet पर Blog के माध्यम से देना चाहते है। उदाहरण के लिए आप Technology से संबंधित ज्ञान देना चाहते हैं तो Techno World, Tech Knowledege आदि कुछ भी ज्ञान दे सकते हैं । जिस प्रकार मैंने Blog का टाइटल Knowledge Group दिया हुआ है, ऐसे ही आप भी कुछ भी नाम दे सकते हैं । अब बात करते हैं Blog Address की । दोस्तों आपने ऊपर Search Bar में knowledgegrup.blogspot.com/ देखा होगा तो यह एक Blog Address है । इसी प्रकार  www.marketinhindi.com/ भी एक Blog Address ही है । अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर तो .blogspot.com दिया हुआ है और इस Second वाले Address में .com दिया हुआ है । दोस्तों, मैं आपका बता दूँ, आपने जो ये Notice किया है इसको Domain Name कहते हैं जो कि मैं आपको आगे धीरे धीरे सिखाता जाऊँगा कि .com या .in या .net कैसे लगते हैं । अगर हम Address में से .com या अन्य किसी Domain को काट देते हैं तो सिर्फ आपका Website का नाम बच जाता है । जो भी Domain मैंने यहाँ बताई है, उनको खरीदना पड़ता है । जो कि हम बाद में सीखेंगे । 
  6. जब आप अपना Blog Address डाल लें तो उसके बाद नीचे Create Blog पर Click कीजिए । यदि आप Address Bar में Address डालते हैं तो कई बार वह उस Address को स्वीकार नहीं करता क्योंकि जो Address आप डाल रहे हैं वो Address किसी और व्यक्ति ने अपने Blog या Website के लिए Book कर लिया है । इसलिए वो आपको Unique Address डालने के लिए बार बार आग्रह करता है । Unique Address से मतलब अलग Address जो किसी और ने प्रयोग नहीं किया हो । 
अब और हम आगे आने वाली Posts में सीखेंगे, ये Post कैसे लगी कृप्या आप हमें Comment के माध्यम से जरूर बताएँ ताकि हमें भी आपके Comments के माध्यम से कुछ सीखने का मौका मिले । 

Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...