Saturday, 20 October 2018

क्या आप इन Whatsapp Tricks के बारे में जानते हैं ?


Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा Messaging App है . इसमें समय समय पर नए अपडेट  नए फीचर के साथ आते रहते हैं . आइए हम आपको यहाँ कुछ फीचर से आपको परिचित करवाते हैं :
किसी भी Text को आप Bold(मोटा), Italic (तिरछा) और Strikethrough (बीच में से अक्षर को काटना) कर सकते हैं .
अक्षर को मोटा करने के लिए - जिस भी मैसेज को हम मोटे अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में * का चिन्ह लगाए .
जैसे -  *How To Make Folder Wihout नाम*  ऐसा लिखने से सभी अक्षर मोटे हो जायेगे जो स्टार(asterisk ) के बीच में आते हैं .
अक्षर को तिरछा  करने के लिए - जिस भी मैसेज को हम तिरछे अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में _  का चिन्ह लगाए .
जैसे -  _How To Make Folder Wihout Name _  ऐसा लिखने से सभी अक्षर तिरछे हो जायेगे जो (underscore ) के बीच में आते हैं .
अक्षर को काटने के लिए - जिस भी मैसेज को हम बीच में से काटकर अक्षरों में लिखना चाहते हैं, उस मैसेज के शुरू में और अंत में  ~ का चिन्ह लगाए .
जैसे -  ~How To Make Folder Wihout Name ~  ऐसा लिखने से सभी अक्षर मोटे हो जायेगे जो ~(tilde sign  ) के बीच में आते हैं .

किसी मैसेज का जवाब कैसे दें ?

कई बार जब हम किसी से chat कर रहे होते हैं तो अगला व्यक्ति फटाफट हमसे कुछ पूछता रहता है . जब सवाल कई हो जाते हैं तो हम उन सवालों के उत्तर(जवाब) उन्ही सवालों के नीचे दे सकते हैं, इससे अगले व्यक्ति भी विचलित नहीं होता है कि ये किस प्रश्न का उत्तर है.



 इसके लिए आपने सबसे पहले उस मैसेज को दबा(press ) कर रखना है फिर हमें ऊपर दो तीर के निशान दिखाई देंगे . जिस तीर के निशान का मुंह बायीं और हो, अब उस पर क्लिक कीजिए . अब नीचे अपना उत्तर देना शुरू कर दीजिए . ऐसा करने से अगले को अपने सवालों के जवाब को  जानने में कोई दिक्कत नहीं होगी .


  1.  एक दूसरा तरीका और  है जिस चैट का हम उत्तर देना चाहते हैं उस मैसेज को थोड़ी देर के लिए प्रेस करके Right Side स्क्रोल करेंगे फिर अपने आप ही हमारे सामने उस चैट का उत्तर देने के लिए एक Editing Chat का Option दिखाई देगा ।

फोटो और वीडियो को आटोमेटिक download से कैसे रोकें ?

Whatsapp में कई बार आटोमेटिक कोई भी फोटो या वीडियो आते ही download होना start हो जाती है . अगर आप इसको रोकना चाहते हैं तो  आपको अपनी Whatsapp की Setting में कुछ बदलाव करने होंगे . इनको आप step by step निम्न अनुसार कर सकते हैं :
  1. सबसे पहले setting पर click करो
  2.  फिर Data and Storage usage पर click करो .
  3. और फिर When using mobile data  


आगे आपके सामने जो Screen आती है यहाँ से आप फोटो,वीडियो और Documents को आटोमेटिक Download होने से रोक सकते हो .
किस व्यक्ति या ग्रुप के साथ आपने जो डाटा शेयर किया है, उसके साथ आपकी कितनी मेमोरी स्टोर हो चुकी है . यह भी आप देख सकते हैं
  1. सबसे पहले setting पर click करो
  2.  फिर Data and Storage usage पर click करो .
  3. फिर आपने Storage Usage पर click करना है और फिर सारा डाटा आपके सामने होगा . किस व्यक्ति या ग्रुप में आपकी मेमोरी कितनी भरी हुई है . उस व्यक्ति या ग्रुप पर Click करे जिसका डाटा आप मैनेज करना चाहते हैं .


Wednesday, 17 October 2018

How to make Folder wihout name

You make often Folder to save any Image, File and other Document. You will get surprised that you make a Folder without Name. Yes, you make. Here we Discuss some steps, follow the steps then you make that.


                                             
                                                             




Follow steps:




  1. First, Make a Folder.
  2. Right click on this and click on Rename command.
  3. Erase the name of Folder and  Now, press   Alt+0160
  4. then press Enter.


Now, you can see your Folder without Name.



Comment PLZ.....

Friday, 12 October 2018

Amazing Facts in Hindi जो कभी आपने सुने भी नहीं होंगे

दुनिया रोचक व मजेदार तथ्यों और रहस्यों से भरी हुई है । जिनमें से कुछ Facts की हम यहाँ पर बात करेंगे -

             

  1. दुनिया में 55% लोग "उबासी " शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं । 
  2. अगर Background में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं । 
  3. जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं, उतने ही जल्दी उनके बालों का रंग Grey रंग का होता चला जाता है । 
  4. दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इससे आप रचनात्मक बनते हैं । 
  5. नोट (रुपया ) कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बना होता है । 
  6. अगर आप हैडफोन का एक घंटे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके कानों में बैक्टीरिया 700 गुना तक बढ़ जाता है । 
  7. बिल्लियाँ अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो इसका मतलब वो उसे अपनी चीज समझती है । 
  8. आस्ट्रेलिया की खोज जेम्स कुक ने की थी । 
  9. न्यूयार्क शहर का निक नेम बिग एपल है । 
  10. काले रंग के लोगों को दिल का दौरा कम पड़ता है । 
  11. पादने से शरीर का ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता है । 
  12. सिनेमा के पर्दे पर पहला Kiss 1927 में "WINGS" मूवी में किया गया । 
  13. मिस्र के पिरामिडों का वास्तविक रंग सफ़ेद था, समय गुजरने के साथ उनका रंग मटमैला हो गया । 
  14. दिन में एक बार चाँदी के ग्लास में पानी जरूर पीना चाहिए, इससे गुस्सा कम आता है । 
  15. एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जम्हाई लेता है । 
  16. अब तक दुनिया में कोई भी कुत्ता 29 साल से ज्यादा नहीं जीवित नहीं रह पाया है । 
  17. दुनिया में 6800 अलग अलग भाषाएँ हैं । 
  18. हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता है । 
  19. रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है । 
  20. गोल्डफिश अपनी आँखें कभी बंद नहीं करती । 
  21. दुनिया में सिर्फ 2% ही लोग ऐसे हैं जिनकी आँखों का रंग हरा है । 
  22. दुनिया में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ kiकी वजह से होता है । 
  23. वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओं की त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है । 
  24. मनुष्य की आइब्रो हर दो महीने में बदलती रहती है । 
  25. हर दिन 30 मिनट का व्यायाम आपको 10% अधिक स्मार्ट बनाता है । 
  26. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकॉर्न थी । 
  27. तेंदुआ रात के अंधेरे में अच्छी तरह देख सकता है । 
  28. हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहीं बना सकता, इसलिए सपने में दिखने वाला चेहरा कभी न कभी देखा होता है । 
  29. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी ।

Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...