Friday, 12 October 2018

Amazing Facts in Hindi जो कभी आपने सुने भी नहीं होंगे

दुनिया रोचक व मजेदार तथ्यों और रहस्यों से भरी हुई है । जिनमें से कुछ Facts की हम यहाँ पर बात करेंगे -

             

  1. दुनिया में 55% लोग "उबासी " शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं । 
  2. अगर Background में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं । 
  3. जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं, उतने ही जल्दी उनके बालों का रंग Grey रंग का होता चला जाता है । 
  4. दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इससे आप रचनात्मक बनते हैं । 
  5. नोट (रुपया ) कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बना होता है । 
  6. अगर आप हैडफोन का एक घंटे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके कानों में बैक्टीरिया 700 गुना तक बढ़ जाता है । 
  7. बिल्लियाँ अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो इसका मतलब वो उसे अपनी चीज समझती है । 
  8. आस्ट्रेलिया की खोज जेम्स कुक ने की थी । 
  9. न्यूयार्क शहर का निक नेम बिग एपल है । 
  10. काले रंग के लोगों को दिल का दौरा कम पड़ता है । 
  11. पादने से शरीर का ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता है । 
  12. सिनेमा के पर्दे पर पहला Kiss 1927 में "WINGS" मूवी में किया गया । 
  13. मिस्र के पिरामिडों का वास्तविक रंग सफ़ेद था, समय गुजरने के साथ उनका रंग मटमैला हो गया । 
  14. दिन में एक बार चाँदी के ग्लास में पानी जरूर पीना चाहिए, इससे गुस्सा कम आता है । 
  15. एक इंसान लगभग 6 सेकंड तक जम्हाई लेता है । 
  16. अब तक दुनिया में कोई भी कुत्ता 29 साल से ज्यादा नहीं जीवित नहीं रह पाया है । 
  17. दुनिया में 6800 अलग अलग भाषाएँ हैं । 
  18. हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता है । 
  19. रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है । 
  20. गोल्डफिश अपनी आँखें कभी बंद नहीं करती । 
  21. दुनिया में सिर्फ 2% ही लोग ऐसे हैं जिनकी आँखों का रंग हरा है । 
  22. दुनिया में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ kiकी वजह से होता है । 
  23. वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओं की त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है । 
  24. मनुष्य की आइब्रो हर दो महीने में बदलती रहती है । 
  25. हर दिन 30 मिनट का व्यायाम आपको 10% अधिक स्मार्ट बनाता है । 
  26. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकॉर्न थी । 
  27. तेंदुआ रात के अंधेरे में अच्छी तरह देख सकता है । 
  28. हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहीं बना सकता, इसलिए सपने में दिखने वाला चेहरा कभी न कभी देखा होता है । 
  29. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी ।

Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...