Thursday, 13 May 2021

HARYANA GK 301 TO 350

प्रश्न 301. सरस्वती नगर का पुराना नाम क्या था? उत्तर: मुस्तफाबाद ।

प्रश्न 302. सरस्वती नगरी या साहित्यिक नगरी किसे कहा जाता है? उत्तर: सिरसा को । इसे संत नगरी और वन नगरी भी कहा जाता है?

प्रश्न 303. BILT बिल्ट फुटबाल स्टेडियम किस जिले में स्थित है?  उत्तर: यमुनानगर को ।

प्रश्न 304. सिद्धि दाता मंदिर और बाबा फरीद टोम्ब किस जिले में स्थित है? उत्तर: फ़रीदाबाद में ।

प्रश्न 305. सूरजकुंड का निर्माण किसने करवाया था? उत्तर: तोमर वंश के राजा सूरजपाल ने ।

प्रश्न 306. बड़खल झील को कब और किस उद्देश्य से बनाया गया है? उत्तर: 1947 में फ़रीदाबाद में बनाया गया था जिसका उद्देश्य भूमि कटाव को रोकना था ।

प्रश्न 307. बड़खल झील पर बने बांध की लंबाई तथा चौड़ाई कितनी है? उत्तर: 6445 मीटर लंबा तथा 6 मीटर चौड़ा बांध बनाया गया है ।

प्रश्न 308. अरावली का गोल्फ का मैदान का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया है? उत्तर: अमेरिका के स्टीफन के. ने बनाया है ।

प्रश्न 309. राजा नाहर सिंह की हवेली कहाँ पर स्थित है? उत्तर: बल्लभगढ़ (फ़रीदाबाद)।

प्रश्न 310. फ़रीदाबाद में सूरदास की जन्मस्थली कौनसा ग्राम है? उत्तर: सीही ग्राम ।

प्रश्न 311. साहित्यकारों का आराध्य स्थल किसे कहा जाता है? उत्तर: सीही ग्राम को । सूरदास जी के जन्मदिवस पर यहाँ साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।

प्रश्न 312. रजनीगंधा तथा ग्लेडीयोसस नामक फूल सबसे ज्यादा कहाँ पर होते हैं? उत्तर: फ़रीदाबाद में ।

प्रश्न 313. हरियाणा में मेहंदी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस जिले में होता है? उत्तर : फ़रीदाबाद में ।

प्रश्न 314. भानीग्राम को अब किस नाम से पुकारा जाता है? उत्तर: भिवानी को ।

प्रश्न 315. हरियाणा राज्य खेल परिसर स्टेडियम किस जिले में स्थित है? उत्तर: फ़रीदाबाद में ।

प्रश्न 316. डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद के सपनों का शहर किसे कहा जाता है? उत्तर: फ़रीदाबाद को ।

प्रश्न 317. डॉ॰ अम्बेडकर स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थित है? उत्तर: फ़रीदाबाद में ।

प्रश्न 318. फ़रीदाबाद को अन्य किस नाम से जाता है? उत्तर: उद्योग नगरी के नाम से ।

प्रश्न 319. जाट रियासत के संस्थापक गोपाल गिरि का संबंध कहाँ से है? उत्तर: सिही ग्राम से है ।

प्रश्न 320. अमृतसर के बाद हरियाणा का कौनसा जिला कपड़े की सबसे बड़ी मंडी था? उत्तर: भिवानी ।

प्रश्न 321. धर्मार्थ न्यासों का शहर के नाम से कौन प्रसिद्ध है? उत्तर: भिवानी ।

प्रश्न 322. हरियाणा की काशी या मंदिरों का शहर किसे कहा जाता है? उत्तर: भिवानी को ।

प्रश्न 323. भिवानी के किस मुक्केबाज़ ने ओलंपिक 2008 में देश के लिए मुक्केबाज़ी में पहला कांस्य पदक जीता था? उत्तर: विजेंदर सिंह ने ।

प्रश्न 324. पीर मुबारक शाह दरगाह किस जिले में स्थित है? उत्तर: दादरी जिले के कलियाणा नामक गाँव में ।

प्रश्न 325. सिटि ऑफ वार हीरोज़ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?   उत्तर: भिवानी । इसे मिनी क्यूबा भी कहा जाता है ।

प्रश्न 326. भिवानी नगर की स्थापना किसने तथा किसके नाम पर की थी? उत्तर: ठाकुर नीमसिंह जी ने भानी के नाम पर विक्रमी संवत 1433 में की थी।

प्रश्न 327. भिवानी नगर की आधारशिला के रूप में किस वृक्ष को माना जाता है? उत्तर: जांडी के वृक्ष को ।

प्रश्न 328. बारह दरवाजे किस शहर में स्थित हैं? उत्तर: भिवानी में।

प्रश्न 329. भिवानी में कांग्रेस पार्टी की शाखा कब स्थापित की गई? उत्तर: सन 1919 में ।

प्रश्न 330. भिवानी में सन 1957 में श्री सनातन धर्म संस्कृत पाठशाला की स्थापना किसने की? उत्तर: पंडित दीनदयाल शर्मा ने ।

प्रश्न 331. किस दानी व्यक्ति ने सन 1910 में भिवानी में पशुओं के अस्पताल के लिए जमीन का एक बड़ा भाग अर्पित कर दिया ? उत्तर: रायबहादुर ताराचंद घनश्याम ने ।

प्रश्न 332. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भिवानी जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा  होटल तथा पर्यटन केंद्र स्थापित किया गया है, उनका क्या नाम है? उत्तर: रैड रोबिन तथा बैया ।

प्रश्न 333. लेडी हेली हॉस्पिटल की स्थापना भिवानी में किसने करवाई है? उत्तर: सेठ छाजूराम ने अपनी बेटी कमलादेवी की याद में ।

प्रश्न 334. शीतला माता का मेला कहाँ पर लगता है? उत्तर: धनाना(भिवानी) में प्रतिवर्ष चैत्र मास की सप्तमी को

प्रश्न 335. माँ दुर्गा के नाम पर, देवी मेला भिवानी में कहाँ पर और कब लगता है? उत्तर: प्रतिवर्ष चैत्र और अश्विन में गाँव देवसर में आयोजित होता है।

प्रश्न 336. गौरीशंकर मंदिर(भिवानी) का निर्माण किसने करवाया था? उत्तर: सेठ किरोड़ीमल ने ।

प्रश्न 337. पंचमुखी हनुमान मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है? उत्तर:भिवानी जिले में ।

प्रश्न 338. एशिया का सबसे बड़ा वाटरवर्क्स कहाँ पर स्थित है?   उत्तर:  बापोड़ा भिवानी में ।

प्रश्न 339. हरियाणा का सबसे पुराना विष्णु देवता का मंदिर कहाँ पर स्थित है? उत्तर: तोसाम में(भिवानी) ।

प्रश्न 340. लोहारु किले का निर्माण कब करवाया गया था?  उत्तर: जयपुर राजा के सामंत अर्जुनदेव ने सन 1570 में करवाया था?

प्रश्न 341. चरखी दादरी को किसने बसाया था? उत्तर: पृथ्वीराज चौहान के छोटे बेटे बिल्वराज ने ।

प्रश्न 342. अंग्रेजों ने चरखी दादरी को किस रियासत से अलग कर जींद रियासत में मिला दिया था? उत्तर: झज्जर रियासत से ।

प्रश्न 343. चरखी दादरी को कब हरियाणा का जिला बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा की गई? उत्तर: 18 सितंबर 2016 को ।

प्रश्न 344. चरखी दादरी को हरियाणा कैबिनेट ने मंजूरी कब जिला बनाने की मंजूरी दी? उत्तर: 18 अक्तूबर 2016

प्रश्न 345. चरखी दादरी को जिला बनाने में केंद्र सरकार ने कब मंजूरी दी? उत्तर: 04 दिसंबर 2016 को ।

प्रश्न 346. उत्तर भारत का सबसे बड़ा सीमेंट उद्योग की स्थापना सेठ रामकिशन डालमिया ने जर्मनी के सहयोग से सन 1939 में कहाँ पर की? उत्तर: दादरी में ।

प्रश्न 347. दादरी को कब चरखी दादरी बनाया गया? उत्तर: सन 1958 में रामकृष्ण गुप्ता सांसद के आह्वान पर

प्रश्न 348. रेवाड़ी को कब जिला बनाया गया? उत्तर: 01 नवंबर 1989 को ।

प्रश्न 349. रेवाड़ी में बहने वाली नदी का क्या नाम है? उत्तर: साहिबी नदी ।

प्रश्न 350. रेड मस्जिद हरियाणा के किस जिले में स्थित है? उत्तर: रेवाड़ी में ।

Haryana GK 1051 TO 1100

प्रश्न 1051. ऐसे कौनसे जिले हैं जिनमें कोई उप तहसील नहीं है ?    \n उत्तर: चरखी दादरी और गुरुग्राम । प्रश्न 1052. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल...